उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाये गंभीर आरोप

By अंकित सिंह | Sep 10, 2019

अभिनेता से नेता बनीं उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी पर आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि उनके गोपनीय पत्र सार्वजनिक कर दिया गया और शिकायत पर पार्टी ने कोई एक्शन नहीं लिया। उर्मिला ने जनता की इमानदारी से सेवा करने की बात करते हुए कहा कि वह पार्टी में बड़े लक्ष्य पर काम करने के लिए आईं थीं ना कि अंदरूनी राजनीति से लड़ने के लिए। उन्होंने मुंबई कांग्रेस पर गुटबाजी का आरोप लगाया। 

बता दें कि मुंबई उत्तर सीट से कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव हारने वालीं अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने वरिष्ठ पार्टी नेता संजय निरूपम के करीबी सहयोगियों की आलोचना करने वाला उनका पत्र ‘‘लीक’’ होने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया था और पार्टी से शिकायत भी की थी। यह पत्र लोकसभा चुनावों के परिणाम आने से एक सप्ताह पहले 16 मई का है जो मुंबई कांग्रेस के तत्कालीन प्रमुख मिलिंद देवड़ा को भेजा गया था।

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान