अमेरिका ने पुतिन की गर्लफ्रेंड अलीना कबाएवा का वीजा किया फ्रीज, संपत्तियों पर भी लगाए प्रतिबंध

By निधि अविनाश | Aug 03, 2022

रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन की गर्लफ्रेंड को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। बता दें कि रूस की पूर्व जिमनास्‍ट और पुतिन की गर्लफ्रेंड अलीना कबाएवा का अमेरिका ने वीजा फ्रीज कर दिया है। यहीं नहीं अलीना की संपत्ति पर भी अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया है। इसकी जानकारी अमेरिका के वित्त विभाग ने दी है। यह प्रतिबंध रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नजदीकी सदस्यों पर लगाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: नैंसी पेलोसी की ताइवान की राष्‍ट्रपति से ऐतिहासिक मुलाकात, अमेरिका ने कहा- ताइवान का हमेशा साथ देंगे

अमेरिका के वित्त विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बाइडन प्रशासन ने पूर्व ओलंपिक जिमनास्ट और रूसी संसद की पूर्व सदस्य अलीना कबाएवा पर कड़े प्रतिबंध लगाए है। कुछ दिनों पहले यह भी चर्चा चल रही थी कि पुतिन जल्द ही एक बार फिर से पिता बनने वाले है और इस बच्चे की मां और कोई नहीं बल्कि खुद उनकी गर्लफ्रेंड अलीना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुतिन और अलीना के पहले से ही दो बच्चे है औप अब वह तीसरे बच्चे को जन्म देने जा रही है। गौरतलब है कि अमेरिका ने अप्रैल में पुतिन की दो बेटियों कैटरीना व्लादिमीरोवना तिखोनोवा और मारिया व्लादिमीरोवना वोरोत्सोवा पर भी प्रतिबंध लग दिए थे।

प्रमुख खबरें

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग

हिंदू मंदिरों को तोड़ने वाले बाबर के नाम पर मस्जिद का नाम रख कर हुमायूं कबीर ने क्या संदेश दिया है?

रक्षा खरीददार से रक्षा साझेदार बन गया भारत, India-Russia के नये समझौतों को लेकर दुनियाभर में बेचैनी

IndiGo का लचर रवैया, पुतिन के कड़े फैसले की दिला रहा याद, 2009 का वीडियो खूब हो रहा वायरल