अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स की अध्यक्ष सुजैन क्लार्क ने निर्मला सीतारमण से की मुलाकात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2025

अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स (यूएससीसी) की अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुजैन क्लार्क ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बृहस्पतिवार को मुलाकात की।

वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी दी, ‘‘ अमेरिकी चैंबर यूएससीसी की अध्यक्ष एवं सीईओ सुजैन क्लार्क ने यूएसआईबीसी (यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल) के अध्यक्ष अतुल केशप के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ मुलाकात की।’’

मंत्रालय के अनुसार, बैठक के दौरान सीतारमण ने कहा कि भारत और अमेरिकी कंपनियों के बीच बढ़ते व्यापारिक संबंधों को भारत महत्व देता है। क्लार्क ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) सहित भारत के निरंतर सुधारों की सराहना की, देश को लेकर अमेरिकी कंपनियों की रुचि बढ़ रही है। साथ ही इसमें बढ़ते सीमापार निवेश, नवोन्मेषण, बढ़ती उद्यमिता व व्यापार का उल्लेख किया गया, जो अमेरिका-भारत साझेदारी को मजबूत करता है।

प्रमुख खबरें

भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी और सेंसेक्स मजबूत बंद

H-1B और H-4 वीज़ा पर अमेरिका सख्त, अब सोशल मीडिया की होगी जांच

Epstein case: अमेरिका में नई फाइलें जारी, रेडैक्शन और गायब दस्तावेज़ों पर विवाद

New Zealand में सिख नगर कीर्तन रोका गया, दक्षिणपंथी विरोध से बढ़ी धार्मिक स्वतंत्रता की चिंता