अमेरिका-चीन ने व्यापार युद्ध के तनाव को कम करने के लिए फोन पर बातचीत की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 10, 2019

वॉशिंगटन। अमेरिका और चीन के शीर्ष वार्ताकारों ने दोनों देशों के बीच चल रहे व्यापार युद्ध को सुलझाने के लिए मंगलवार को फोन पर बातचीत की। अमेरिका ने चीन पर अपनी प्रतिबद्धताओं से मुकरने के आरोप लगाए थे जिसके बाद मई में दोनों देशों के बीच बातचीत बंद हो गई थी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर शुल्क में वृद्धि की थी, जिसके कारण विवाद और बढ़ गया था।

इसे भी पढ़ें: मजबूत अर्थव्यवस्था स्वस्थ पर्यावरण बनाए रखने के लिए है अहम: ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जापान में 29 जून को जी 20 शिखर सम्मेलन के इतर मुलाकात की थी और वार्ता पुन: आरंभ करने पर सहमति जताई थी। अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन और व्यापार प्रतिनिधि रोबर्ट लाइटिजर ने चीन के उप प्रधानमंत्री लियु हे और वाणिज्य मंत्री झोंग शान से मंगलवार को बातचीत की।

इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला में स्वतंत्रता दिवस पर गुइदो ने निकाली रैली, मादुरो ने किया सैन्य परेड का नेतृत्व

व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार लैरी कुदलोव ने संवाददाताओं से कहा कि वार्ता ‘‘रचनात्मक रही’’ लेकिन इसके बारे में ‘‘विस्तार से बताना जल्दबाजी होगी’’। कुदलोव ने ‘फॉक्स बिजनेस नेटवर्क’ को दिए साक्षात्कार में इस वार्ता को ‘‘प्रारंभिक’’ करार दिया और कहा कि ‘‘संभवत’’ बैठकें की जाएंगी लेकिन उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America