अमेरिका ने सूडान में प्रदर्शनकारियों पर हमले की निंदा कर बातचीत शुरू करने की अपील की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2019

वॉशिंगटन। अमेरिका ने सूडान के सैन्य शासकों से हिंसा नहीं करने और प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत शुरू करने की अपील की। इससे पहले चिकित्सकों ने बताया कि सैन्य कार्रवाई में 108 लोगों की जान जा चुकी है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टगस ने एक बयान में कहा कि अमेरिका सूडान में प्रदर्शनकारियों पर हुए हालिया हमलों की निंदा करता है। 

इसे भी पढ़ें: सूडान संकट पर मंगलवार को चर्चा करेगा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद

 

ओर्टगस ने कहा कि मंत्रालय ने सत्तारूढ़ सैन्य परिषद और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज अर्द्धसैनिक बलों से हिंसा से बचने और “आम लोगों की अगुवाई वाले बदलाव की अपील की ताकि समय पर चुनाव हों और सूडान के लोगों की इच्छा की स्वतंत्र अभिव्यक्ति सामने आए।” उन्होंने कहा कि वरिष्ठ विभागीय अधिकारी क्षेत्र में अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: सूडान महिलाओं ने जनरलों पर दबाव बनाने के लिए किया सामूहिक प्रदर्शन

हम मिस्र, सऊदी अरब आदि की ओर से आए हालिया बयानों का स्वागत करते हैं जिनमें हिंसा से बचने तथा बातचीत बहाल करने का आह्वान किया गया है। सैन्य शासकों के सबसे बड़े समर्थक रियाद ने पूर्व में ‘‘सूडान के विभिन्न पक्षों के बीच बातचीत’’ बहाल करने के लिए अपील की थी।

 

प्रमुख खबरें

Rahul Gandhi बचाएंगे UP में कांग्रेस की साख, अंतिम किला बचाने की चुनौती

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष वडिंग ने लुधियाना में रोड शो किया, सीट से हैं उम्मीदवार

Congress की स्थापना हिंदू धर्म और उसके सत्य के सिद्धांत पर हुई : Priyanka Gandhi

Noida में किसानों का विरोध-प्रदर्शन: शीर्ष अधिकारी ने किसान संघ के नेताओं के साथ बैठक की