अमेरिका के एक बार में गोलीबारी, चार की मौत, पांच घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2019

ह्यूस्टन। अमेरिका में कंसास के एक बार में दो बंदूकधारियों ने गोलीबारी की जिससे चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को रविवार देर रात एक बजकर 27 मिनट पर कंसास शहर के टकीला केसी बार में गोलीबारी की सूचना मिली जिसके बाद तत्काल कार्रवाई की गई।

इसे भी पढ़ें: उत्तरी सीरिया में ‘‘सुरक्षित क्षेत्र’’ को लेकर एर्दोआन और ट्रम्प करेंगे मुलाकात

कंसास शहर पुलिस विभाग के अधिकारी थॉमस टोमैसिक ने कहा कि पुलिस बार के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो देख रही है और उसका मानना है कि बार में दो संदिग्ध घुसे और उन्होंने गोलीबारी की।

इसे भी पढ़ें: मूर्ख व्यक्ति हैं सीनेटर मिट रोमनी, उनके खिलाफ महाभियोग चलाया जाए: ट्रंप

उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में मारे गए चारों पुरुषों की आयु 20 वर्ष से 60 वर्ष के बीच थी। हमले में पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया। हमले में घायल पांच अन्य लोगों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि उसके पास यह मानने का कोई आधार नहीं है कि गोलीबारी नस्लवाद के कारण की गई। उन्होंने कहा कि यह हमला संभवत: किसी निजी विवाद के कारण किया गया।

 

प्रमुख खबरें

Punjab के पटियाला में भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक किसान की मौत

Mau में बच्चों संग अलग रह रही महिला की पति ने चाकू मारकर हत्‍या की

Justice Chandrachud ने नेपाल के प्रधान न्यायाधीश बिश्वम्भर प्रसाद श्रेष्ठ से मुलाकात की

भाजपा सरकार के कारण देश में बेरोजगारी बढ़ी : कांग्रेस नेता मनीष तिवारी