अमेरिकी आतंरिक सुरक्षा प्रमुख क्रिस्शन नीलसन ने पद छोड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2019

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को आंतरिक सुरक्षा प्रमुख क्रिस्शन नीलसन की विदाई की घोषणा की। उनके इस कदम नेदेश की दक्षिणी सीमा पर अवैध ढंग से प्रवेश करने की घटनाओं में बढ़ोत्तरी के बीच आव्रजन नीति को सख्त करने के उनके इरादे को एकबार फिर रेखांकित किया है। अपने 18 महीने के कार्यकाल में उनकी छवि बच्चों को उनके माता-पिता से दूर करने वाली की रही, जिसके कारण प्रगतिशील समूहों और विपक्षी डेमोक्रेटिक लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे, लेकिन ट्रम्प पर इसका कोई असर नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें: आव्रजन और व्यापार को अलग-अलग रखें डोनाल्ड ट्रंप- मैक्सिको

ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘‘आंतरिक सुरक्षा प्रमुख क्रिस्शन नीलसन अपना पद छोड़ रही हैं और मैं उनकी सेवाओं के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा आयुक्त केविन मैक्लेनन कार्यवाहक के तौर पर उनका कार्यभार संभालेंगे। नीलसन ने ट्विटर पर इस्तीफा पत्र साझा करते हुए कहा, ‘‘नए युग में आंतरिक सुरक्षा सुधार में हमारी प्रगति के बावजूद, मैं इस बात को लेकर प्रतिबद्ध हूं कि यह पद छोड़ने के लिए सही समय है।’’

इसे भी पढ़ें: इजराइल के प्रधानमंत्री पद के लिए ‘‘दो अच्छे लोगों’’ के बीच होगा कड़ा मुकाबला: ट्रम्प

प्रमुख खबरें

Gautam Adani ने अहमदाबाद में किया मतदान, वोट डालने के बाद ये बोले दिग्गज उद्योगपति

Ananya Birla ने बड़ी घोषणा करते हुए चुना बिजनेस, भारी मन से अपने पैशन को कहा अलविदा

कर्नाटक के 14 निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर एक बजे तक लगभग 42 प्रतिशत मतदान

व्लादिमीर पुतिन ने 5वीं बार ली रूस के राष्ट्रपति पद की शपथ, पश्चिमी देशों ने उद्घाटन समारोह से बनाई दूरी