अमेरिका नौसेना के प्रमुख एडमिरल जॉन रिचर्डसन चीन का दौरा करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 12, 2019

वॉशिंगटन। अमेरिका नौसेना के प्रमुख अगले हफ्ते अपने चीनी समकक्ष से मुलाकात करने के लिए चीन का दौरा करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि दोनों देशों के बीच जारी व्यापार तनाव के बीच दोनों ताकतें सैन्य जोखिमों को कम करना चाहती है और इसी सिलसिले में यह मुलाकात होगी।

इसे भी पढ़ें- सीरिया में मौजूद अमेरिकी सैनिकों की वापसी शुरू, प्रवक्ता ने दी जानकारी

नौसैन्य अभियान के प्रमुख एडमिरल जॉन रिचर्डसन 13 से 16 जनवरी के बीच बीजिंग एवं नानजिंग की यात्रा करेंगे और वहां वह पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी नेवी की कमान संभाल रहे वाइस एडमिरल शेन जिनलोंग से मुलाकात करेंगे। रिचर्डसन ने एक बयान में बताया, “विचारों का नियमित आदान-प्रदान जरूरी है खासकर टकराव के वक्त ताकि जोखिम को कम किया जा सके और गलत अनुमानों से बचा जा सके।”

इसे भी पढ़ें- लाहौर जेल में बंद नवाज शरीफ की हालत नाजुक, डॉक्‍टरों को नहीं मिली चेकअप की मंजूरी

गौरतलब है कि चीन एवं अमेरिका के बीच वित्तीय प्रतिबंधों, जारी व्यापार विवाद और अमेरिकी सैन्य विमानन पुर्जों को स्वायत्त ताइवान को बेचे जाने को लेकर तनाव बढ़ जाने के बाद यह दौरा हो रहा है। नौसेना के प्रमुख के तौर पर रिचर्डसन दूसरी बार चीन का दौरा करेंगे। 

प्रमुख खबरें

आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का हुआ ब्रेकअप! लगभग 2 साल बाद टूटा रिश्ता

PM Modi 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

प्याज निर्यात से प्रतिबंध हटाने से पहले निर्वाचन आयोग की अनुमति ली गई : सूत्र

रूसी हमले में यूक्रेन का गांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त, भागने को मजबूर हुए ग्रामीण