अमेरिका के सांसद ने सिंध प्रांत में मानवाधिकारों की स्थिति पर चिंता की जाहिर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2018

वाशिंगटन। अमेरिका के एक सांसद ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मानवाधिकारों की स्थिति पर चिंता जाहिर की और भूख हड़ताल पर बैठे लापता लोगों के परिजनों पर किए गए हमले की निंदा की। कांग्रेस सदस्य ब्रैड शर्मन ने एक बयान में पिछले सप्ताह हुई उस घटना की कड़ी निंदा की, जिसमें कथित तौर पर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने भूख हड़ताल पर बैठे लापता व्यक्तियों के परिवार वालों पर हमला किया था। वह लोग अपने परिजनों के लापता होने के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे थे। शर्मन ने कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मानवाधिकार की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करता हूं, विशेषकर पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों के हाथों गायब किए लोगों को लेकर ..’’गायब व्यक्तियों के परिजन 20 मई से कराची के प्रेस क्लब के सामने 72 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठे थे। 

उनके इस अहिंसक प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तानी सुरक्षा बलों या उनके एजेंटों ने लापता हिदयत लोहार की दो बेटियों और खादिम अरीजो की दो बेटियों पर हमला किया। यह दोनों व्यक्ति अप्रैल 2017 से लापता थे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने पांच अहिंसक कार्यकर्ताओं को भी कथित तौर पर हिरासत में लिया। हालांकि अब ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें रिहा कर दिया गया है। शर्मन ने कहा, ‘‘यह बेहद जरूरी है कि पाकिस्तान सिंध प्रांत में मानवाधिकार उल्लंघन संबंधी घटनाओं पर तुरंत रोक लगाए। लोगों को जबरन गायब किए जाने की घटनाओं में शामिल पाकिस्तानी सुरक्षा कर्मियों और अन्य पर कार्रवाई की जानी चाहिए।’’ उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्रालय , विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत से अनुरोध किया कि वह यह मामला पाकिस्तान के नागरिक एवं सैन्य नेतृत्व के समक्ष उठाएं। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा