By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2023
डेनवर। अमेरिका के डेनवर में रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक पैदलयात्री की मौत हो गई। डेनवर पुलिस विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस मौत के मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कोई आपराधिक मामला है या नहीं।
विभाग ने जांच पूरी होने तक इस संबंध में अधिक जानकारी देने से इनकार किया है। मृतक की पहचान अब तक जारी नहीं की गई है। घटना डेनवर शहर के उत्तर-पूर्व क्षेत्र में हुई है। घटना के बाद स्थानीय ट्रेन सेवाओं के परिचालन में देरी हुई।