US President Trump ने एक बार फिर दी Cuba को चेतावनी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 12, 2026

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के अपदस्थ होने के बाद संकट में घिरी क्यूबा की सरकार को एक बार फिर चेतावनी दी। क्यूबा वेनेजुएला के तेल का सबसे बड़ा लाभार्थी है। हालांकि वेनेजुएला पर अमेरिका के नियंत्रण के बाद क्यूबा को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रंप ने रविवार को सोशल मीडिया पर कहा कि क्यूबा लंबे समय तक वेनेजुएला के तेल और पैसे पर निर्भर रहा और इसके बदले उसने वेनेजुएला को सुरक्षा मुहैया कराई, ‘लेकिन अब और नहीं।’

ट्रंप ने कहा, ‘‘क्यूबा को अब और तेल या पैसा नहीं मिलेगा। इससे पहले कि बहुत देर हो, मैं उन्हें कोई समझौता करने का सुझाव देना चाहूंगा।’’ हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह क्यूबा के साथ किस प्रकार का समझौता करना चाहते हैं।

ट्रंप की चेतावनी के कुछ घंटे बाद क्यूबा के राष्ट्रपति मिग्वेल डियाज केनेल ने ‘एक्स’ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘हर चीज, यहां तक की लोगों के जीवन को भी कारोबार की नजर से देखने वाले व्यक्ति के पास किसी भी तरह से क्यूबा पर उंगली उठाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

प्रमुख खबरें

भारत आ सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति, दिल्ली में दस्तक देते ही ट्रंप के खास ने किया खुलासा

आतंकवाद पूरी मानवता के लिए खतरा, PM मोदी का ऐलान-जर्मनी-भारत मिलकर इससे लड़ेंगे

अमेरिका के सुपरहीरो मांग रहे भारत में वोट! मुंबई की सियासी जंग हुई मार्वल मय, बीजेपी के डिजिटल वॉर के आगे विपक्ष पस्त | BMC Elections 2026

PM मोदी ने ऐसी कौन सी पतंग उड़ाई? देखकर जर्मन चांसलर भी रह गए हैरान