अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ बिना बताए अचानक इराक की यात्रा पर पहुंचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2019

बगदाद। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ बिना बताए अचानक इराक की यात्रा पर बगदाद पहुंच गए। उधर, वाशिंगटन ने पश्चिम एशिया में अमेरिकी हितों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने के विरूद्ध ईरान को आगह किया है। पोम्पिओ मंगलवार रात कुछ देर के लिए बगदाद में रूके। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा पड़ोसी ईरान के प्रभाव से मुक्त ‘एक संप्रभु, स्वतंत्र’ इराक के प्रति अमेरिकी समर्थन को दर्शाती है। उन्होंने इराक के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने 34 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया

पोम्पिओ की यह यात्रा अमेरिका और ईरान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच हुई है। अमेरिका ईरानी हमले को रोकने के लिए या हमले का जवाब देने के लिए पश्चिम एशिया में एक विमान वाहक पोत भेजा रहा है।

इसे भी पढ़ें: अंतरिम जमानत खत्म, जेल लौटेंगे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ

अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के संकेत हैं कि ईरान खुद पर ट्रम्प प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है। हालांकि खतरे की सूचना संदिग्ध है।

प्रमुख खबरें

Ananya Birla ने बड़ी घोषणा करते हुए चुना बिजनेस, भारी मन से अपने पैशन को कहा अलविदा

कर्नाटक के 14 निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर एक बजे तक लगभग 42 प्रतिशत मतदान

व्लादिमीर पुतिन ने 5वीं बार ली रूस के राष्ट्रपति पद की शपथ, पश्चिमी देशों ने उद्घाटन समारोह से बनाई दूरी

Loksabha Election 2024| PM Modi ने मतदान के बाद की लोगों से भेंट, महिला ने बांधी राखी