अमेरिकी अंतरिक्ष बल ने कोरोना वायरस संकट के बावजूद पहला मिशन लॉन्च किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2020

वाशिंगटन। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी , द्वारा अमेरिका की रफ्तार थाम देने केबावजूद देश के अंतिरक्ष बल का मनोबल ऊंचा है और उसने बृहस्पतिवार को पहला राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन शुरू करते हुए अत्यधिक सुरक्षित सैन्य संचार उपग्रह अंतरिक्ष की कक्षा में भेजा। लॉकहीड मार्टिन एडवांस्ड एक्स्ट्रीमली हाई फ्रीक्वेंसी (एईएचएफ) उपग्रह का एटलस वी551 रॉकेट के जरिए दोपहर चार बजकर 18 मिनट (20:18 अंतरराष्ट्रीय समयानुसार) पर फ्लोरिडा के केप केनवरल से प्रक्षेपण किया गया।

इसे भी पढ़ें: संकट की घड़ी में भारत ने इजरायल की ऐसे की मदद, दोस्त देश ने कहा- थैंक्यू

एईएचएफ-6 लॉकहीड मार्टिन एईएचएफ समूह का छठा एवं अंतिम उपग्रह था। यह शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह चार बजे भू्स्थिर कक्ष में पहुंच जाएगा जहां 2010 से 2019 के बीच प्रक्षेपित किए गए पांच अन्य उपग्रहों मौजूद हैं। लॉकहीड मार्टिन के मुताबिक यह उपग्रह, “जमीन, समुद्र और हवाई स्तर पर काम कर रहे नीतिगत युद्धकर्मियों तथा सामरिक कमान के लिए संरक्षित संचार क्षमताएं और वैश्विक उत्तरजीविता उपलब्ध कराता है।” कंपनी ने कहा कि यह, “वरिष्ठ नेतृत्व को परमाणु युद्ध समेत संघर्ष के सभी स्तरों में सैन्य बलों के लिए संचार माध्यमों की लंबी सूची उपलब्ध कराता है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana