खशोगी के मामले को बहुत गंभीरता से लिया है: माइक पोंपियो

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2018

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका ने सऊदी अरब के असंतुष्ट पत्रकार जमाल खशोगी की गुमशुदगी को बहुत गंभीरता से लिया है और सऊदी अरब के नेतृत्व ने उन्हें मामले की समयबद्ध जांच का भरोसा दिलाया है। पोंपियो ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस मुद्दे पर जानकारी दी और इस हफ्ते इस बाबत सऊदी अरब और तुर्की के नेताओं से की गई बातचीत से भी अवगत कराया। पोंपियो बुधवार को ही रियाद और अंकारा की यात्रा से लौटे हैं। पोंपियो ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान सऊदी अरब और तुर्की, दोनों की सरकारों ने खशोगी की गुमशुदगी के मामले की पूर्ण जांच कराने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

 

विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने समकक्षों को बता दिया है कि हमने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस मामले की समयबद्ध और पूरी तथा व्यापक जांच चाहता है। पोंपिया ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को सलाह दी है कि अमेरिका को जांच करने के लिए सऊदी अरब को कुछ और दिन देने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा सऊदी अरब से लंबा सामरिक रिश्ता है और इस पूरी प्रक्रिया में हमें उसका भी ध्यान रखने की जरूरत है। खशोगी (60) के बारे में ऐसा शक है कि उनकी इंस्ताबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में हत्या कर दी गई है। वह सऊदी अरब की सरकार के आलोचक थे।''

प्रमुख खबरें

Covishield Vaccine के दुष्प्रभाव पर लोगों को मुआवजा दिया जाना चाहिए : Gujarat Congress

जेल जाने की चेतावनी मिलने के बाद ट्रंप ने न्यायाधीश को कुटिल कहा

Uttar Pradesh के इटावा में महिला ने बच्चे के साथ ट्रेन के सामने छलांग लगाई, दोनों की मौत

April GST Collection डाटा आने के बाद दिखी शेयर बाजार में तेजी, Sensex 74,600 के पार, Nifty भी 50 अंक उछला