अमेरिका ने आईसीसी के न्यायाधीशों को गिरफ्तार करने की धमकी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2018

वाशिंगटन। अमेरिका ने सोमवार को धमकी दी कि यदि अंतरराष्ट्रीय फौजदारी न्यायालय (आईसीसी) ने अफगानिस्तान में युद्ध अपराधों के लिए किसी भी अमेरिकी को आरोपित किया तो वह न्यायालय के न्यायाधीशों एवं दूसरे अधिकारियों को गिरफ्तार करेगा और उन पर प्रतिबंध लगाएगा। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने दि हेग स्थित आईसीसी को अमेरिका, इजराइल एवं अन्य सहयोगी देशों के लिए ‘खतरनाक’ और ‘गैर-जवाबदेह’ करार देते हुए कहा कि अमेरिकी सेना के किसी भी सदस्य के खिलाफ जांच ‘‘अवांछित’’ होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई भी अदालत हमारे, इजराइल या दूसरे अमेरिकी सहयोगियों के पीछे पड़ी तो हम चुप नहीं बैठेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सैद्धांतिक रूप से आईसीसी जघन्यतम अत्याचार के गुनहगारों को उनके अपराध के लिए जवाबदेह ठहराता है, पीड़ितों के साथ न्याय करता है और यह कोशिश करता है कि भविष्य में इस तरह के अपराध न हों।’’बोल्टन ने कहा, ‘‘लेकिन व्यवहार में न्यायालय अप्रभावी, गैर-जवाबदेह और निश्चित रूप से खतरनाक रहा है।’’

 

प्रमुख खबरें

Mumbai की छह लोकसभा सीटों पर क्या सत्तारुढ़ Shivsena-BJP-NCP के लिए इस बार फँस गया है मामला?

Tejashwi Yadav के नाम को लेकर Kangana Ranaut की फिसली जुबान

मुन्ना भाई सीरीज खत्म होनी चाहिए..., संजय दत्त स्टारर फिल्म की तीसरी किस्त पर अरशद वारसी ने तोड़ी चुप्पी

सेहत संबंधी कारणों से Sharad Pawar के सोमवार के कार्यक्रम रद्द: राकांपा (एसपी)