USA को 2022 के लिए 65,000 एच-1बी वीजा सीमा के लिए पर्याप्त आवेदन मिले: यूएससीआईएस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 01, 2022

वाशिंगटन, अमेरिका की एक संघीय एजेंसी ने बताया कि वित्त वर्ष 2022 के लिए कांग्रेस द्वारा तय 65,000 एच-1बी वीजा सीमा तक पहुंचने के लिए अमेरिका को पर्याप्त आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। एच-1बी वीजा एक गैर प्रवासी वीजा है, जो अमेरिकी कंपनियों को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विशेषज्ञता वाले विशेष कार्यों के लिए विदेशी कर्मियों को तैनात करने की अनुमति देता है। प्रौद्योगिकी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मियों की नियुक्ति के लिए इसी वीजा पर निर्भर रहती हैं। भारत समेत विदेशी पेशेवरों में इस कार्य वीजा की सर्वाधिक मांग रहती है। अमेरिकी संसद के आदेशानुसार, अमेरिका हर साल अधिकतम 65,000 एच-1बी वीजा और अमेरिकी उन्नत डिग्री छूट श्रेणियों के तहत अतिरिक्त 20,000 एच-1बी वीजा जारी कर सकता है।

वीजा संबंधी सभी आवेदनों की हर साल छंटनी करने वाली अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईसी) ने सोमवार को घोषणा की कि उसे वित्त वर्ष 2022 के लिए संसद द्वारा तय 65,000 की एच-1बी नियमित सीमा और अमेरिकी उन्नत डिग्री छूट के तहत 20,000 एच-1बी वीजा की सीमा तक पहुंचने के लिए पर्याप्त आवेदन मिल गए हैं। उसने बताया कि पंजीकरण कराने वाले जिन आवेदकों का चयन नहीं किया गया है, उन्हें उनके ऑनलाइन खातों के जरिए इसकी सूचना दी जा चुकी है।

प्रमुख खबरें

शनि की साढ़ेसाती 2026: मेष राशि वालों के लिए चुनौतियां और समाधान, जानें ज्योतिषीय उपाय

उस्मान हादी के इंकलाब मंच ने की न्याय की मांग, ढाका में विरोध प्रदर्शन किया

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स

लोगों को हो रही परेशानी...H-1B वीजा अपॉइंटमेंट में देरी पर भारत ने ट्रंप सरकार के सामने उठाया मुद्दा