उसेन बोल्ट आस्ट्रेलियाई फुटबाल क्लब के साथ ट्रायल की तैयारी में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2018

सिडनी। महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट आस्ट्रेलिया के ए लीग क्लब सेंट्रल कोस्ट मैरीनर्स के साथ ट्रायल का करार करने के करीब हैं। आस्ट्रेलिया के क्लब ने आज यह जानकारी दी। आठ ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले 31 साल के बोल्ट ने पिछले साल अगस्त में लंदन में हुई विश्व चैंपियनशिप के बाद एथलेटिक्स से संन्यास ले लिया था। मैनचेस्टर यूनाईटेड के इस प्रशंसक का सपना है कि वह शीर्ष स्तर पर फुटबाल खेलें।

सौ और 200 मीटर में विश्व रिकार्ड धारक बोल्ट ने पिछले महीने नार्वे के क्लब स्ट्रोमगाडसेट और मार्च में बुंदेसलीगा क्लब बोरुसिया डोर्टमंड के साथ ट्रेनिंग की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी शान माइलकैंप ने बताया कि नयी योजना के तहत बोल्ट अगले महीने से उत्तर सिडनी से लगभग 75 किमी दूर गोस्फोर्ड में मैरीनर्स के बेस में छह हफ्ते के ट्रायल में हिस्सा लेंगे। ।

 

शान ने चैनल सेवन को बताया कि अगर सब कुछ सही रहता है तो पूरे सत्र के लिए करार किया जा सकता है। इस करार पर काम कर रहे फुटबाल एजेंट टोनी रेलिस ने स्काई स्पोर्ट्स रेडियो के बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट कार्यक्रम में आज कहा कि सैद्धांतिक रूप से इस पर सहमति बन गई है बशर्ते कुछ मापंदड हासिल किए जाएं।

 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज