नयी ई-कॉमर्स नीति प्रतिगामी कदम, उपभोक्ताओं को होगा नुकसान: USISPF

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2018

नयी दिल्ली। अमेरिका-भारत रणनीतिक भागीदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) ने ई-कॉमर्स नीति के नये नियमों को प्रतिगामी कदम बताते हुए कहा कि इससे उपभोक्ताओं को नुकसान होगा। मंच ने कहा कि इससे अनिश्चितता को बढ़ावा मिलेगा और देश में ऑनलाइन खुदरा कारोबार की वृद्धि प्रभावित होगी।

 

मंच ने कहा कि छोटी छोटी बातों को लेकर कारोबार का प्रबंधन करना सरकार का काम नहीं है। उसने आरोप लगाया कि संशोधन की घोषणा बिना परामर्श के ही कर दी गयी। यह एक तरह से खेल के बीच में ही नियमों को बदलने के समान है। 

इसे भी पढ़ें- ET NOW स्टार्स ऑफ इंडस्ट्री अवार्ड्स में दिखा SLCM ग्रुप का दम

 

मंच के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश अघी ने कहा, ‘‘ई-कॉमर्स में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति में संशोधन कदम पीछे खींचने वाला है। इससे उपभोक्ताओं को नुकसान होगा। कारोबार का सूक्षमता के साथ प्रबंधन करना सरकार का काम नहीं है।’’

 

इसे भी पढ़ें- इंडिगो की यात्री सेवाएं सबसे खराब, एअर इंडिया की सामान नीति सबसे अच्छी

उन्होंने कहा कि ताजा संशोधन भारतीय विनिर्माताओं और विक्रेताओं को वैश्विक आनलाइन मार्किटप्लेस पर प्रभावी ढंग से प्रतिस्पर्धा करने से रोकता है। उन्होंने कहा कि इससे नीति निर्माण में पारदर्शिता की कमी झलकती है और अनिश्चितता बढ़ती है। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा