By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 26, 2026
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एसपी गोयल और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्णा ने सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अलग-अलग स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
गोयल ने अपने सरकारी आवास परिसर में ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता संग्राम में अपना सबकुछ न्योछावर करने वालों को श्रद्धांजलि दी। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक ध्वजारोहण के बाद मुख्य सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि देश विकसित भारत के संकल्प की दिशा में तेज गति से अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि “इस यात्रा में प्रत्येक नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी और समाज के हर वर्ग को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना होगा।” डीजीपी राजीव कृष्ण ने तिलक मार्ग पर स्थित अपने आवास व शिविर कार्यालय और गोमती नगर एक्सटेंशन में स्थित पुलिस मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सभा को संबोधित करते हुए कृष्णा ने कहा कि हर नागरिक को समान सुरक्षा मिलना, सुनवाई का समान अवसर मिलना कानून के राज की आत्मा है।