Uttar Pradesh: संभल में व्यक्ति का शव बरामद, बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2023

जिले के धनारी थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात एक व्यक्ति का शव मिला। इस कथित हत्या के मामले में व्यक्ति के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित के परिवार की शिकायत के आधार पर व्यक्ति के बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया, ‘‘धनारी थाना अंतर्गत भकरौली गांव में राजमार्ग के पास बुधवार देर रात को खेत में एक शव मिला। धारदार हथियार का इस्तेमाल कर व्यक्ति की हत्या की गई थी।’’ एसपी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त भकरौली निवासी राकेश कुमार (42) के रूप में की गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

एसपी ने बताया कि परिजनों ने अपनी शिकायत में राकेश कुमार के बेटे सतेंद्र पर हत्या का संदेह जताया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सतेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर श्वान दस्ते को भेजा गया है और आस पास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सतेंद्र को पकड़ने के लिए तीन टीम का गठन किया गया है।

प्रमुख खबरें

Prime Minister Modi तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में Oman पहुंचे

Shubman Gill को पैर के अंगूठे में चोट लगी, आखिरी दो T20 Internationals से बाहर रहने की संभावना

Mamata Banerjee ने कर्ज के डर को खारिज किया, छोटे उद्यमों को प्रोत्साहन से होगी आर्थिक वृद्धि

ओडिशा: छात्र की हत्या के मामले में तीन नाबालिग, केआईएसएस के आठ शिक्षक और कर्मचारी हिरासत में