Uttar Pradesh : धारदार हथियार से हमले में ईरानी युवती की मौत, रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2024

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक ईरानी परिवार के सदस्यों में किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक युवती की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, नोएडा सेक्टर-116में रहने वाले एक ईरानी परिवार के सदस्यों के बीच शुक्रवार रात को किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।

अधिकारी ने बताया कि झगड़े में धारदार हथियार से एक दूसरे पर हमला किया गया, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारी के मुताबिक, घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक युवती ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंद्र ने बताया कि ईरान के रहने वाले नासिर उर्फ असलम, फिरोज और उनके रिश्तेदार दाऊद, उसकी बहन रुबिया और अन्य सदस्य सेक्टर-116में एक किराए के मकान में रहते हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग दिल्ली में कपड़े का कारोबार करते हैं।

फिरोज की बेटी जीनत (23)की एक महीने पहले ही शादी हुई थी। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात फिरोज और दाऊद के पक्ष में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ मारपीट कर धारदार हथियार से हमला करने लगे।

उन्होंने बताया कि इस घटना में जीनत और वहा मौजूद दो महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने जीनत को मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में मृतका के चाचा नासिर उर्फ असलम ने दाऊद और दाऊद की बहन रुबिया के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना ईरानी दूतावास को दी दी गई है।

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज