उत्तर प्रदेश: किशोरी से दुष्कर्म के दोषी बुजुर्ग को 20 वर्ष कठोर कारावास की सजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2025

सुलतानपुर की एक विशेष अदालत ने किशोरी से दुष्कर्म के एक मामले में बुजुर्ग को दोषी ठहराते हुए उसे 20 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई। यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत के न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को मोहम्मद अख्तर को दोषी ठहराते हुए उस पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

विशेष लोक अभियोजक रमेश चन्द्र सिंह ने बताया कि यह मामला 2024 में गोसाईगंज थाना क्षेत्र का है। पीड़िता के पिता ने शिकायत में आरोप लगाया कि 11 फरवरी 2024 को जब वह और उनकी पत्नी घर पर नहीं थे तो उनका नजदीकी रिश्तेदार मोहम्मद अख्तर (65) घर पहुंचा।

इसमें कहा गया कि अख्तर बहलाकर उनकी बेटी को अपने साथ जंगल की तरफ ले गया और उससे दुष्कर्म किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले में आरोपपत्र दाखिल किया। जिरह पूरी होने के बाद अदालत ने अख्तर को दोषी ठहराते हुए उसे 20 वर्ष कठोर कारावास और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज