Uttar Pradesh: तेंदुए के हमले में किशोरी समेत चार लोग जख्मी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2023

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के सोहलवा वन क्षेत्र के बिन्होनी कलां गांव में तेंदुए के हमले में एक किशोरी सहित चार लोग घायल हो गए। वन विभाग के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बनकटवा रेंज के बिन्होनी कला गांव में शनिवार की शाम गायत्री नामक किशोरी खेत में काम करने गई थी, तभी घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, गायत्री की चीख-पुकार सुनकर खेत में काम कर रहे लोग उसे बचाने के लिए पहुंचे, तो तेंदुए ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे तीन अन्य लोग जख्मी हो गए।

इसे भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर ने साधा ममता बनर्जी पर निशाना, कहा जंगलराज लौट आया है, राज्य में बिगड़ी है कानून-व्यवस्था की स्थिति

उन्होंने बताया कि चीख-पुकार सुनकर जब तक अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक तेंदुआ जंगल की तरफ चला गया। सूत्रों के अनुसार, घायलों को शिवपुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वन अधिकारी सेम मारन एम ने बताया कि तेंदुए की तलाश में वन विभाग की दो टीमें तैनात की गई हैं।

प्रमुख खबरें

जापान को पछाड़ भारत बना चौथी आर्थिक शक्ति, Rahul के dead economy वाले बयान पर BJP का पलटवार

Ram Lalla Pran Pratishtha की दूसरी वर्षगांठ: PM Modi बोले - यह हमारी आस्था का दिव्य उत्सव

Sabudana For Glowing Skin: नए साल पर पाएं बेदाग निखरी त्वचा, साबूदाना फेस पैक से घर बैठे पाएं चांद सा चेहरा

New Year पर सीमा पार से घुसपैठ की हर कोशिश होगी नाकाम, Jammu Border पर मुस्तैद BSF