Uttar Pradesh: तेंदुए के हमले में किशोरी समेत चार लोग जख्मी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2023

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के सोहलवा वन क्षेत्र के बिन्होनी कलां गांव में तेंदुए के हमले में एक किशोरी सहित चार लोग घायल हो गए। वन विभाग के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बनकटवा रेंज के बिन्होनी कला गांव में शनिवार की शाम गायत्री नामक किशोरी खेत में काम करने गई थी, तभी घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, गायत्री की चीख-पुकार सुनकर खेत में काम कर रहे लोग उसे बचाने के लिए पहुंचे, तो तेंदुए ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे तीन अन्य लोग जख्मी हो गए।

इसे भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर ने साधा ममता बनर्जी पर निशाना, कहा जंगलराज लौट आया है, राज्य में बिगड़ी है कानून-व्यवस्था की स्थिति

उन्होंने बताया कि चीख-पुकार सुनकर जब तक अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक तेंदुआ जंगल की तरफ चला गया। सूत्रों के अनुसार, घायलों को शिवपुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वन अधिकारी सेम मारन एम ने बताया कि तेंदुए की तलाश में वन विभाग की दो टीमें तैनात की गई हैं।

प्रमुख खबरें

United States ने Taiwan को 10 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के हथियार बेचने की घोषणा की

Prime Minister Modi तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में Oman पहुंचे

Shubman Gill को पैर के अंगूठे में चोट लगी, आखिरी दो T20 Internationals से बाहर रहने की संभावना

Mamata Banerjee ने कर्ज के डर को खारिज किया, छोटे उद्यमों को प्रोत्साहन से होगी आर्थिक वृद्धि