Uttar Pradesh: शाहजहांपुर में सड़क हादसों में चार युवकों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2023

शाहजहांपुर। जिले में बृहस्पतिवार को दो सड़क हादसों में चार युवकों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस नेयह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सुधीर जायसवाल ने बृहस्पतिवार को पीटीआई- को बताया कि आज सुबह थाना रोजा अंतर्गत गुरी चौकी के पास ट्रैक्टर और ट्रक की टक्कर हो गयी जिसमें ट्रक चालक बृजेश (30) तथा ट्रैक्टर चालक मोहम्मद बिलाल (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हादसे में ट्रक में बैठा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

इसे भी पढ़ें: UP Budget: योगी सरकार के इस कदम से खुश हुए नरेश टिकैत, बताया देरी से उठाया गया सही कदम

जायसवाल ने बताया एक अन्य हादसे में थाना सिधौली अंतर्गत कोरोकुइया के पास एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोपहिया वाहन पर सवार शिवा (25) और दीपक (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा