Uttar Pradesh : दो सहेलियों की खुदकुशी के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 30, 2024

फर्रुखाबाद जिले में पिछले दिनों दो सहेलियों की खुदकुशी के कारणों की विवेचना में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि युवती के पिता शिकायत के आधार पर आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत भैंसार धर्मपुर के निवासी दीपक और भगौतीपुर के निवासी पवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मुकदमे की जांच कायमगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार को सौंपी गई है।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा