उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में करंट लगने से मां-बेटी की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2025

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बुधवार दोपहर लोहे के तार से कपड़े उतारते समय करंट लगने से मां-बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि असंद्रा कस्बे के पट्टी सैयद मोहल्ला निवासी अली हैदर की 24 वर्षीय बेटी चमन जहरा दोपहर के समय हल्की बूंदाबांदी के बाद छत पर सुखाए गए कपड़े उतारने गई थी।

पुलिस के मुताबिक, कपड़े जिस लोहे के तार पर पड़े हुए थे, उसमें करंट आ रहा था और जैसे ही चमन ने कपड़ों को छूने की कोशिश की, उसे करंट लग गया। पुलिस ने बताया कि बेटी की चीख सुनकर उसकी मां कनीज फातिमा (45) छत पर पहुंचीं और बेटी को बचाने का प्रयास करने लगी।

एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान फातिमा भी करंट की चपेट में आ गईं। उन्होंने बताया कि परिजन और स्थानीय लोग मां-बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

असंद्रा थाना प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा करंट लगने से हुआ प्रतीत होता है और बिजली विभाग से तकनीकी जांच भी करवाई जा रही है।

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज