Uttar Pradesh : आगरा में दो भाइयों पर चाकुओं से हमला, एक की मौत, दूसरा घायल

By Prabhasakshi News Desk | Mar 09, 2025

आगरा (उत्तर प्रदेश) । आगरा जिले के बसौनी इलाके में पड़ोसियों ने एक विवाद के बाद कथित रूप से चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार करके 27 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी और उसके भाई को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार रात को चुन्नीपुरा गांव में हुई। उनके मुताबिक, रामलाल और पड़ोस में रहने वाले उसके भतीजों अमरचंद और सूरज के बीच विवाद में बीच-बचाव करने की कोशिश करने पर देव सिंह (27) और उसके भाई रामवीर पर हमला किया गया।


सिंह की मां शीला ने बताया कि उसके दोनों बेटों पर चाकुओं से हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। अपर पुलिस आयुक्त वीरेंद्र ने बताया कि रामलाल, अमर चंद और सूरज ने दोनों भाइयों देव सिंह और रामवीर पर चाकुओं से हमला किया जिसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान देव की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी मौके से फरार हो गए हैं तथा पुलिस की टीमें उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं।

प्रमुख खबरें

नेपाल, मालदीव के नेताओं ने खालिदा जिया को सच्ची मित्र बताया, गहरा दुख जताया

Amit Shah के बयान का Assam CM ने किया समर्थन, बोले- घुसपैठियों के लिए दरवाजे खोल रहा बंगाल

मेकअप में चाहिए नयापन? ये 3 लिपस्टिक शेड्स हर भारतीय स्किन टोन पर देंगे परफेक्ट लुक

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!