उत्तर प्रदेश: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर महिला की हत्या, मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2025

भदोही जिले में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर शादी के महज दो माह बाद एक नवविवाहिता की कथित तौर पर उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ससुराल पक्ष का दावा है कि महिला ने खुदकुशी की, जबकिउसके मायके वालों ने महिला के पति और ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

गोपीगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतका रोशनी विश्वकर्मा (22) के भाई संजय कुमार विश्वकर्मा की शिकायत पर पति प्रदीप विश्वकर्मा, सास राधा देवी, ससुर बलराम और ननद पूनम विश्वकर्मा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्राथमिकी के मुताबिक गोपीगंज थाना के वार्ड नंबर चार की निवासी रोशनी की शादी कोइरौना थाना क्षेत्र के सदाशिव पट्टी गांव के प्रदीप विश्वकर्मा से छह मार्च 2025 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई थी।

प्राथमिकी के अनुसार सामूहिक विवाह में दहेज में कुछ नहीं मिलने पर प्रदीप के परिवार वालों ने 31 मई को धूमधाम से शादी करने की बात कही। इसके अनुसार दूसरी शादी के बाद रोशनी के ससुराल वालों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया और सोने के जेवर तथा नकदी की मांग करने लगे।

प्राथमिकी में आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर 15 जून को ससुराल वालों ने रोशनी की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए उसे ससुराल से 20 किलोमीटर दूर गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में लाकर छोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना

Finalissima 2026: दोहा में आमने-सामने होंगे स्पेन और अर्जेंटीना, यामाल बनाम मेसी की ऐतिहासिक भिड़ंत