कांवड़ लेकर ना आएं हरिद्वार अन्यथा होगी कार्रवाई, राज्य की सीमाओं पर तैनात होंगे सुरक्षाबल: उत्तराखंड DGP

By अंकित सिंह | Jul 15, 2021

कांवड़ यात्रा रद्द होने के बाद उत्तराखंड पुलिस की ओर से लोगों से अपील की गई है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने लोगों से कांवड़ लेकर हरिद्वार ना आने को कहा है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तराखंड डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार ने कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। हम इस निर्णय को लागू करेंगे। हमारी लोगों से अपील हैं कि इस वर्ष कांवड़ लेकर हरिद्वार ना आए। आने वाले दिनों में हम थाना अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे कि अन्य राज्यों से लोग उत्तराखंड ना आए। डीजीपी ने आगे कहा कि अगर लोग फिर भी आते हैं तो हम बहुत कठोर कदम उठाएंगे। सुरक्षा बलों की सख़्त तैनाती करेंगे। बॉर्डरों पर कितनी सुरक्षाबलों की तैनाती करनी है इसकी पूरी तैयारी हो गई है। हमने तैनाती के लिए RAF की कुछ कंपनियों की मांग भी की है। इसके अलावा हाल में कुछ वीडियो वायरल हुए जिसमें लोग गंगा नदी किनारे हुक्का पी रहे थे और अश्लील गानों में नाच रहे थे। यह सब स्वीकार्य नहीं है। इस तरह की गतिविधियां ना हो गंगा किनारे, इसके लिए हमने ऑपरेशन मर्यादा शुरू किया है। इसके अंतगर्त कार्रवाई करेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: हमारे लिए लोगों की सुरक्षा सबसे अहम, कांवड़ यात्रा पर पहले ही लगा दी रोक: पुष्कर सिंह धामी


आपको बतो दां कि उत्तराखंड सरकार ने कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट और महामारी की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का फैसला किया था। इसी संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमने सभी की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा को पहले ही रोक दिया है। हमारे लिए सबसे पहले लोगों की सुरक्षा है।

 

प्रमुख खबरें

Ananya Birla ने बड़ी घोषणा करते हुए चुना बिजनेस, भारी मन से अपने पैशन को कहा अलविदा

कर्नाटक के 14 निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर एक बजे तक लगभग 42 प्रतिशत मतदान

व्लादिमीर पुतिन ने 5वीं बार ली रूस के राष्ट्रपति पद की शपथ, पश्चिमी देशों ने उद्घाटन समारोह से बनाई दूरी

Loksabha Election 2024| PM Modi ने मतदान के बाद की लोगों से भेंट, महिला ने बांधी राखी