Uttarakhand | हल्द्वानी में भारी बारिश के बीच कार नहर में गिरने से नवजात समेत चार की मौत

By रेनू तिवारी | Jun 25, 2025

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित हल्द्वानी में भारी बारिश के बीच बुधवार को सात लोगों को ले जा रही एक कार के सड़क से उतरकर उफनती नहर में गिर जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक चार दिन का शिशु भी शामिल है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मृतकों में एक चार दिन का शिशु, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं, जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं और उनका इलाज चल रहा है। तीन घायल लोगों को बचा लिया गया है और उनका अभी इलाज चल रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: कश्मीर पर कुछ मत बोलना...57 देशों के सामने दहाड़ा भारत


कार में 4 लोग सवार थे

कार सिंचाई नहर में गिरकर लगभग पलट गई। इस दौरान कार में पानी भर गया। कार में 4 लोग सवार थे। जिसमें एक बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर कार को नहर से बाहर निकाला। बचाव अभियान तेजी से शुरू किया गया और टीमें नहर पुलिया के नीचे से कार को निकालने में सफल रहीं।


यमुनोत्री के ट्रेक मार्ग पर भूस्खलन में 2 तीर्थयात्रियों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को उत्तराखंड में यमुनोत्री मंदिर के ट्रेक मार्ग पर 9 कैंची भैरव मंदिर के पास हुए भूस्खलन की चपेट में आने से दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। दोनों के क्षत-विक्षत शवों को मलबे से बाहर निकाला गया, जबकि महाराष्ट्र के एक तीर्थयात्री को पहले ही घायल अवस्था में बचा लिया गया था और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

 

इसे भी पढ़ें: Vastu Upay For Home: घर का वास्तु दोष दूर करने के लिए मंगलवार और शनिवार को बनाएं स्वास्तिक, घर आएगी शुभता

 

केंद्र ने कहा कि भूस्खलन ट्रेक मार्ग से लगभग 20 मीटर ऊपर हुआ था। इस बीच, घायल तीर्थयात्री - मुंबई के रसिक - को जानकीचट्टी के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां उसे टांके लगाए गए और प्राथमिक उपचार दिया गया।


प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति