पर्यावरणीय संकटों को कम करने के लिए जरुरी है पौधारोपण: शिवराज सिंह चौहान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2021

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि पर्यावरणीय संकटों को कम करने और पर्यावरण को बचाये रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना जरूरी है। उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को साल में एक पेड़ लगाने का संकल्प लेना होगा। इस छोटे से कदम से हम पूरे समाज का भला कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर हम प्रदेश के हर जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी की बैठक कर रहे हैं। कोरोना प्रदेश में पैर न पसारे इसके लिए हमें कुछ बातों पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है। आने वाले त्यौहार किस स्वरूप में मनाए इस बात पर ध्यान देना होगा, ख़ासतौर पर मेलों जैसी सार्वजनिक जगहों पर ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। जरा-सी लापरवाही से हमारी की हुई सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा, सरकार हर वो कदम उठाएंगी जो कोरोना को फैलने से रोक सकें। लोगों को भी कोरोना को लेकर सावधानी बरतनी होगी और मुझे उम्मीद है कि हर व्यक्ति कोरोना गाइडलाइन का पालन करेगा।

प्रमुख खबरें

ओस के कारण हमारे लिए परिस्थितियां मुश्किल हो गयी: Ruturaj Gaikwad

Thomas Cup : इंडोनेशिया से 1-4 से हारा भारत, ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर रहा

Haryana: अनिल विज का अंबाला में फिर छलका दर्द, बोले- अपनी ही पार्टी में बेगाना हुआ, पर अपनों से ज्यादा काम करूंगा

Covishield Vaccine के दुष्प्रभाव पर लोगों को मुआवजा दिया जाना चाहिए : Gujarat Congress