Rajasthan में रेलवे के लिए रिकॉर्ड 9532 करोड़ रुपये का बजट आवंटित: Vaishnav

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 03, 2023

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि रेल बजट (2023-24) में राजस्थान की परियोजनाओं के लिए अब तक के रिकॉर्ड 9532 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है, जो वर्ष 2009-14 के प्रतिवर्ष औसत 682 करोड़ रुपये आवंटन की तुलना में 14 गुना से अधिक है। रेल मंत्री वैष्णव ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उत्तर पश्चिम रेलवे के संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इसमें उन्होंने कहा कि इस बजट के आवंटन से राजस्थान में रेल विकास को तीव्र गति मिलेगी और रेलवे यात्रियों को अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान करने में सफल होगी।

उन्होंने कहा कि बजट में उत्तर पश्चिम रेलवे को प्राथमिकता के साथ गत वर्ष की तुलना में अधिक बजट का आवंटन किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे को वर्ष 2023-24 के बजट में 8636.85 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है जो कि गत वर्ष के 6724.29 करोड रुपयेकी तुलना में 28.44 प्रतिशत अधिक है। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने कहा कि इस वर्ष बजट में रेलवे का आधारभूत ढ़ांचे को मजबूत बनाने, रेल संरक्षा तथा यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया हैं।

संरक्षा के लिये इस वर्ष बजट में 1,156 करोड़ रूपये से अधिक का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार यात्री सुविधाओं के मद पर उत्तर पश्चिम रेलवे को इस वर्ष 923 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। शर्मा ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने अभी तक 3531 किलोमीटर रेल लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया है तथा शेषरेलमार्ग का विद्युतीकरण 2023-24 में कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बजट में रोलिंग स्टाक के अनुरक्षण (रख-रखाव) हेतु जयपुर डिपो के लिये 30 करोड़ व खातीपुरा में 204 करोड़ रूपये के कार्य स्वीकृत किये गये है। वन्दे भारत ट्रेनों के अनुरक्षण के लिये जयपुर, श्रीगंगानगर, उदयपुर और मदार में अनुरक्षण सुविधाएं विकसित की जा रही है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज