वाजपेयी का अस्थि कलश लखनऊ लाया गया, कलश यात्रा में लाखों लोग शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2018

लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश आज उनकी राजनीतिक कर्मभूमि लखनऊ लाया गया। उनकी अस्थि कलश यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। लखनऊ की जनता ने उन्हें पांच बार चुनकर लोकसभा भेजा था। केन्द्रीय गृह मंत्री एवं लखनऊ लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद राजनाथ सिंह, भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय, वाजपेयी के परिजनों के साथ अस्थि कलश लेकर यहां पहुंचे।

 

अस्थि कलश के इंतजार में हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा मौजूद थे। वाजपेयी के अस्थि कलश को विशेष वाहन पर रखा गया। वाहन 18 से अधिक जगहों से होते हुए गोमती नदी के किनारे झूलेलाल वाटिका पहुंचेगा। कुछ प्रमुख स्थानों जहां से अस्थि कलश यात्रा गुजरेगी उनमें आलमबाग, मवैया, चारबाग, बांसमंडी, महाराणा प्रताप क्रासिंग, बर्लिंगटन चौराहा शामिल हैं। इसके बाद यह अस्थि कलश यात्रा भाजपा के उत्तर प्रदेश कार्यालय पहुंचेगी।

 

भाजपा कार्यालय से अस्थिकलश यात्रा लखनऊ नगर निगम, नॉवेल्टी सिनेमा, हजरतगंज थाना और सुभाष क्रासिंग होते हुए झूलेलाल वाटिका पहुंची। यात्रा में शामिल लोग 'अटल जी अमर रहें', 'जब तक सूरज चांद रहेगा, अटल तेरा नाम रहेगा' के नारे लगा रहे थे।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान