वंजारा के वकील ने कहा, इशरत जहां लश्कर की आतंकवादी थी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2018

अहमदाबाद। कथित फर्जी मुठभेड़ में मारी गयी इशरत जहां की मां की अर्जी का विरोध करते हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी डी जी वंजारा के वकील ने आज यह दावा करने के लिए अमेरिकी नागरिक डेविड हेडली की गवाही का हवाला दिया कि इशरत जहां का आतंकवादियों के साथ संबंध था। विशेष सीबीआई न्यायाधीश जे के पांड्या इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपमुक्त करने के लिए वंजारा और गुजरात के सेवानिवृत पुलिस अधिकारी एन के अमीन की ओर से लगायी गयी अर्जियों पर सुनवाई कर रहे हैं। 

 

वंजारा के वकील वी डी गज्जर ने दलील दी कि इशरत मासूम नहीं थी जैसा कि उसकी मां शमीमा कौसर ने दावा किया है। कौसर वंजारा और अमीन की अर्जियों का विरोध करते हुए विशेष सीबीआई अदालत पहुंची थी।  इशरत 15 जून ,2004 को अहमदाबाद के बाहरी इलाके में कथित मुठभेड़ में मारी गयी थी। 

प्रमुख खबरें

चीन के साथ बातचीत सुचारू रूप से चल रही है, भारत कभी नहीं झुकेगा : Rajnath Singh

Apple ने iPhone जनरेटिव AI सुविधाओं के लिए OpenAI के साथ बातचीत शुरु की

डेटा सेंटर बनाने वाली कंपनी Adani Connex आठ वैश्विक बैंकों से जुटा रही 1.44 अरब डॉलर

Elon Musk टेस्ला की स्वचालित ड्राइविंग तकनीक को बढ़ावा देने के प्रयासों के बीच बीजिंग पहुंचे