Bathroom Vastu: वास्तु के हिसाब से घर में अटैच्ड बाथरूम के हैं ये नुकसान, भूलकर भी न करें ऐसी गलतियां

By अनन्या मिश्रा | Mar 18, 2023

अपने जीवन में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व है। वास्तु शास्त्र में जीवन में आ रही हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान बताया गया है। बता दें कि वास्तु में घर में मुख्य द्वार से लेकर बाथरूम तक को महत्वपूर्ण बताया गया है। कहा जाता है कि यदि बाथरूम को लेकर वास्तु संबंधित नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो घर में हमेशा नकाारत्मक ऊर्जा का वास बना रहता है। वास्तु में खासतौर पर अटैच्ड बाथरूम से संबंधित नियमों का पालन करना आवश्यक बताया गया है। आजकल कई घरों में अटैच्ड बाथरूम देखने को मिलते हैं। ऐसे में अगर आपके घर में भी कमरे से अटैच्ड बाथरूम बना है तो आपको इन नियमों को विशेष तौर पर पालन करना चाहिए। आइए जानते हैं कि अटैच्ड बाथरूम को लेकर वास्तु टिप्स क्या कहते हैं। 


पति-पत्नी के रिश्ते पर असर

वास्तु शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों के घर में अटैच्ड बाथरुम बना होता है। उसका असर पति-पत्नी के रिश्ते पर देखने को मिलता है। वास्तु शास्त्र के हिसाब से सोने के दौरान पति-पत्नी को पैर बाथरूम की ओर कर के नहीं सोना चाहिए। ऐसा करने पर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होने लगता है।

इसे भी पढ़ें: श्रीयंत्र की ऐसे करेंगे पूजा तो बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा, इन बातों का रखें खास ख्याल


बाथरुम का दरवाजा रखें बंद

जब भी आप कमरे में सोने जाएं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बाथरूम का दरवाजा बंद हो। क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो पति-पत्नी में लड़ाई-झगड़ा होने लगता है। इसके अलावा इसका सीधा असर आपकी आर्थिक स्थिति पर भी देखने को मिलता है। इसलिए सोने के दौरान बाथरूम का दरवाजा बंद रखना चाहिए।


कांच की कटोरी में नमक

अटैच्ड बाथरुम होने के कारण कई बार वास्तु दोष हो जाता है। इससे बचने के लिए आप हमेशा कमरे में बने बाथरूम में कांच की कटोरी में सेंधा नकम भरकर रखें। एक सप्ताह बाद इस नमक को सिंक में डालकर पानी चला दें। फिर कटोरी में सेंधा नमक भरकर रख दें। हर सप्ताह यह प्रक्रिया करने से वास्तु दोष दूर होता है।


टॉयलेट सीट

वास्तु के मुताबिक अटैच्ड बाथरूम की टॉयलेट सीट को हमेशा बंद रखना चाहिए। ऐसे नहीं करने पर आपके घर में निगेटिव एनर्जी का संचार होता है। साथ ही इससे आपको आर्थिक नुकसान भी होता है। इसलिए टॉयलेट सीट को हमेशा बंद रखना चाहिए। 


गीले कपड़े

आपके अक्सर देखा होता कि कई लोग कपड़ों को धुलने के बाद बाथरूम में ही नल के ऊपर या फिर बाल्टी में छोड़ देते हैं। ऐसा करने से वास्तु दोष होता है। इसलिए गीले कपड़ों को ज्यादा समय तक भिगोकर नहीं रखना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान