नाराजगी के बीच वसुंधरा राजे बोलीं, राजस्थान में फिर लहराएगा भाजपा का परचम

By अंकित सिंह | Nov 25, 2021

राजस्थान में लगातार हाशिए पर चल रहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने काफी दिनों बाद भाजपा के पक्ष में बड़ा बयान दिया है। वसुंधरा राजे ने दावा किया कि राजस्थान में एक बार फिर से भाजपा का परचम लहराएगा और पार्टी कार्यकर्ता मिलकर इतिहास रचेंगे। हालांकि उन्होंने इस बात को भी दोहराया कि फिलहाल राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अभी भी 2 साल का वक्त है और उनके मेवाड़ दौड़े को किसी राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। इन सबके बीच वसुंधरा राजे का यह बयान अपने आप में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि वसुंधरा एक बार फिर से पार्टी में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में जुट गई हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 से जान गंवाने वालों के परिजनों को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाए: गहलोत


दरअसल, वसुंधरा राजे 2018 के चुनावी हार के बाद से पार्टी में लगातार हाशिए पर चल रही हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का दावा रहता है कि फिलहाल राजस्थान में वह हाशिए पर हैं और पार्टी आलाकमान तक भी उनकी पकड़ कमजोर हो चुकी है। राजस्थान में भाजपा नई पीढ़ी के नेता को तैयार करने की कोशिश में है। दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और वसुंधरा समर्थक के बीच लगातार जुबानी जंग होती रहती है। गहलोत सरकार के खिलाफ वसुंधरा राजे की चुप्पी को लेकर भी लगातार सवाल उठता रहता है। वसुंधरा समर्थक राजस्थान में अलग मंच भी बना चुके हैं जो लगातार उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की मांग कर रहे हैं। वसुंधरा समर्थकों का दावा यह भी है कि राजस्थान में उनके बिना भाजपा खत्म हो जाएगी। वसुंधरा ने यह भी कहा कि देश में जनता फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने को आतुर है। राजे ने कहा कि यह कार्यक्रम चुनाव का आगाज नहीं है। चुनाव में तो अभी दो साल हैं और वह सिर्फ लोगों का दुख-दर्द बांटने आई हैं। उन्होंने कहा कि चारभुजा नाथ से 2003 में हमने परिवर्तन यात्रा शुरू की थी। राज्य के इतिहास में पहली बार भाजपा को विधानसभा चुनाव में 120 सीटें मिलीं। उन्होंने कहा कि इसके बाद जब हमने चारभुजा का आशीर्वाद लेकर सुराज संकल्प यात्रा शुरू की तो भाजपा को 163 सीटें मिलीं जो राजस्थान के इतिहास में इससे पहले किसी भी दल को नहीं मिली थी। 


प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज