Vedanta ने सेमीकंडक्टर कारोबार के लिये डेविड रीड को बनाया प्रमुख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 06, 2023

धातु और खनन क्षेत्र की कंपनी वेदांता लिमिटेड ने सोमवार को उद्योग के दिग्गज डेविड रीड को अपनी सेमीकंडक्टर इकाई का प्रमुख नियुक्त किया। कंपनी की इस खंड में मोबाइल फोन से लेकर लैपटॉप और टीवी सेट के लिए आवश्यक चिप बनाने पर 20 अरब डॉलर निवेश करने की योजना है। इससे पहले रीड, एनएक्सपी सेमीकंडक्टर्स के साथ कार्यरत थे। यहां पर वह वैश्विक परिचालन के कार्यकारी उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक थे।

वेदांता के परिचालक अनिल अग्रवाल ने पीटीआई-से बातचीत में कहा कि समूह अगले दो-तीन वर्षों के अंदर गुजरात के धोलेरा में सेमीकंडक्टर का निर्माण शुरू करना चाहता है। उन्होंने कहा, शुरुआत में इस कार्य पर हम पांच अरब डॉलर का निवेश करेंगे। हम बाद में इसे बढ़ाएंगे। सेमीकंडक्टर को ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फॉक्सकॉन के साथ संयुक्त उद्यम में बनाया जाएगा। संयुक्त उद्यम में वेदांता की 63 प्रतिशत और शेष फॉक्सकॉन की हिस्सेदारी है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा