‘दंगल’ की अभिनेत्री जायरा के बचाव में आये वेंकैया नायडू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2017

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू दंगल फिल्म की अभिनेत्री और 16 वर्षीय कश्मीरी लड़की जायरा के बचाव में नजर आये, जो जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात के बाद अलगाववादियों और अन्य लोगों के निशाने पर आ गयी थी। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि ‘अति उदारवादी’ इस मुद्दे पर मूक क्यों हैं। भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के एक कार्यक्रम के दौरान नायडू ने कहा, ‘‘अपने राज्य की मुख्यमंत्री से मिलने के लिए उसे माफी क्यों मांगनी पड़ी? सभी इस मुद्दे पर मूक क्यों हैं? तथाकथित अति उदारवादी कहां हैं?’’ 

उन्होंने कहा कि घटना स्पष्ट तौर पर छद्म उदारवादियों से जुड़ी विडंबना को दिखाती है, जो इससे पहले ‘असहिष्णुता’ के कथित तौर पर बढ़ने को लेकर खुलकर बोल रहे थे। नायडू ने लोगों से जायरा के समर्थन का आग्रह किया। हाल में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘दंगल’ में गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली जायरा की मुख्यमंत्री महबूबा से मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद अभिनेत्री पर जमकर निशाना साधा गया था। नायडू ने कहा कि वास्तव में यह शानदार उपलब्धि है कि जम्मू कश्मीर के बच्चे मुख्यधारा में आ रहे हैं और अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं एवं हजारों युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं

प्रमुख खबरें

Vaishno Devi College controversy: प्रदर्शनकारियों ने LG Manoj Sinha का पुतला जलाया, वापस जाओ के नारे

गरीबों के काम का अधिकार छीना! CWC की बैठक में Kharge बोले- MGNREGA पर मोदी सरकार के खिलाफ लड़ेंगे

जब बड़े-बड़े स्टार्स ने ठुकराई मूवी; तब 1 रुपये में सलमान खान ने की थी फिल्म , जानिए क्या था वो रोल!

किस बात पर इतना भड़क गए जिनपिंग? अमेरिका की 20 रक्षा कंपनियों पर ठोक दिया बैन