वर्मा को रजत और कांस्य, दीपिका भी दो पदकों की दौड़ में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2018

साल्ट लेक सिटी (अमेरिका)। भारतीय तीरंदाज अभिषेक वर्मा ने तीरंदाजी विश्व कप के कंपाउंड वर्ग में व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत और मिश्रित टीम में कांस्य पदक जीता। वर्मा सेमीफाइनल की अपनी अच्छी फार्म को फाइनल में बरकरार नहीं रख पाये और डेनमार्क के विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्टीफन हेनसन से एकतरफा मुकाबले में 123-140 से हार गये।इससे पहले वर्मा ने ज्योति सुरेखा वेनाम के साथ मिलकर अमेरिकी जोड़ी को 147-140 से हराकर कांस्य पदक जीता था। भारत रिकर्व वर्ग में भी दो पदक जीतने के करीब है। 

 

इनमें से एक पदक दीपिका कुमारी ने सुनिश्चित किया है जो 2013 के बाद पहली बार किसी व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में पहुंची है।इसके अलावा दीपिका रिकर्व के मिश्रित वर्ग में अतनु दास के साथ मिलकर कांस्य पदक के प्लेआफ में चीनी ताइपै की टीम से भिड़ेगी। 

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन