प्रवेश वर्मा का दावा, मस्जिद निर्माण का मुद्दा उठाने पर मिली धमकी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2019

नयी दिल्ली। पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि सरकारी जमीनों और सड़क किनारे मस्जिदों के कथित निर्माण का मामला उठाने पर उन्हें धमकी मिली हैं। दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को लिखे पत्र में, वर्मा ने कहा कि उन्हें ट्विटर पर धमकी मिली है और उनसे इसे देखने को कहा।

वर्मा ने पुलिस आयुक्त को लिखा, ‘‘मीमसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और रालोद के प्रवक्ता इंजीनियर शादाब चौहान ने मेरे ट्विटर हैंडल पर धमकी दी है कि अगर मैं मामले को आगे लेकर जाता हूं तो मुझे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।’’ भाजपा सांसद ने कहा कि उन्होंने 17 जून को खाली पड़ी सरकारी जमीनों, सड़कों और सुनसान स्थानों पर मस्जिदों के निर्माण के संबंध में उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखा था और सर्वेक्षण कराने के लिए एक समिति बनाने की मांग की थी।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा