VHP ने मुनव्वर फारुकी के शो को लेकर दिल्ली पुलिस को लिखा पत्र, कहा- रद्द करें अन्यथा...

By अनुराग गुप्ता | Aug 25, 2022

नयी दिल्ली। हैदराबाद के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के शो को रद्द करने की मांग उठने लगी है। हैदराबाद में मुनव्वर फारुकी के शो को लेकर काफी बवाल हुआ था लेकिन स्टैंडअप कॉमेडियन का तेलंगाना की के चंद्रशेखर राव (केसीआर) सरकार ने शो रद्द नहीं किया था। हालांकि विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने दिल्ली में होने वाले मुनव्वर फारुकी के शो को रद्द करने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें: 'मुनव्वर फारुकी ने भगवान राम और देवी सीता का किया अपमान', TRS पर भड़के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, बोले- उन्हें क्यों बुलाया गया ? 

वीएचपी ने दिल्ली पुलिस को लिखे एक पत्र में मुनव्वर फारुकी के शो को रद्द करने की मांग की है। साथ ही साथ चेतावनी भी दी है। वीएचपी ने कहा कि इस शो को तुरंत रद्द करें, अन्यथा वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता शो का विरोध करेंगे और प्रदर्शन करेंगे।

वीएचपी ने पत्र में कहा कि मुनव्वर फारुकी का 28 अगस्त, 2022 दिल्ली के सिविक सेंटर में कार्यक्रम होने पर उसे रद्द किया जाए। पत्र में लिखा कि मुनव्वर फारुकी नाम का एक कलाकार दिल्ली के सिविक सेंटर में केदारनाथ स्टेडियम में 28 अगस्त को एक शो आयोजित कर रहा है। यह व्यक्ति अपने शो में हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाता है जिसके कारण अभी हाल ही में भाग्य नगर में सांप्रदायिक तनाव भड़क गया था।

इसे भी पढ़ें: मुनव्वर फारुकी के शो से पहले भाजपा विधायक टी राजा सिंह समेत 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें क्या है पूरा मामला 

पत्र में निवेदन किया गया कि इस शो को तुरंत रद्द करें, अन्यथा वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता शो का विरोध करेंगे और प्रदर्शन करेंगे। वीएचपी ने दिल्ली पुलिस से अनुरोध किया कि इसे तुरंत रोकना चाहिए। कृपया उचित कार्यवाही करके उसकी जानकारी हमसे भी साझा करें।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA