नीति आयोग उपाध्यक्ष ने कहा विकास समग्र होना चाहिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2017

हैदराबाद। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि विकास को प्रकृति में समग्र होना चाहिए और उसे “संभ्रांत” और शहरों पर केंद्रित एक गतिविधि मात्र नहीं होना चाहिए। एमसीआर एचआरडी संस्थान के निदेशक की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में उनके हवाले से कहा गया, “विकास को संभ्रांत और शहरी क्षेत्रों पर केंद्रित एक गतिविधि मात्र नहीं होना चाहिए।”

राजीव कुमार ‘न्यू इंडिया@ 2022’ पर एक बुनियादी पाठ्यक्रम में शामिल हुए ऑल इंडिया सर्विसेज के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। कुमार ने सभी पक्षों का आह्वान करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि विकास की प्रकृति समग्र हो और यह एक जोशपूर्ण जन आंदोलन बने। विज्ञप्ति में कहा गया, “उन्होंने अनुसंधान और विकास के लिए ज्यादा अनुदान, कृषि में विज्ञान और तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग, विकास कार्यक्रमों में समुदायों की व्यापक सहभागिता और समाज के गरीब तबके के लोगों विशेषकर युवाओं की जरूरतों के लिए उन तक जन सुविधाओं की उपलब्धतता की आवश्यकता को रेखांकित किया।

प्रमुख खबरें

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स

लोगों को हो रही परेशानी...H-1B वीजा अपॉइंटमेंट में देरी पर भारत ने ट्रंप सरकार के सामने उठाया मुद्दा

मक्का मस्जिद की छत से अचानक कूद गया शख्स! लेकिन नीचे… Video Viral

Leftover Sweets Recipes: बची हुई मिठाई से बनाएं ये लाजवाब डिश, खाने में लगेंगी बेहद टेस्टी