उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2020

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बसंत पंचमी के पर्व की देशवासियों को गुरुवार को शुभकामनायें देते हुए इसे प्रकृति के नवसृजन का उत्सव बताया है। उपराष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी संदेश में नायडू ने कहा, “वसंत पंचमी के पावन पर्व पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

इसे भी पढ़ें: राजपथ पर बीटिंग द रिट्रीट में दिखा पारंपरिक धुन पर तीनों सेनाओं का मार्च

यह प्रकृति के नवसृजन का उत्सव है, जब धन धान्य की हरितिमा से समृद्ध प्रकृति उत्तरायण सूर्य की आभा में निखरती है। यह हमारे कृषकों के श्रम और समृद्धि का उत्सव है।” उल्लेखनीय है कि छह ऋतुओं में शीत ऋतु के समापन और ग्रीष्म ऋतु से पहले वसंत ऋतु के आगमन के रूप में भारत के विभिन्न भागों में इस पर्व को अलग अलग रूपों में मनाया जाता है। 

इसे भी पढ़ें: बजट सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति राजनीतिक दलों के साथ करेंगे बैठक

उन्होंने इसे ज्ञान का पर्व बताते हुए कहा, “वसंत पंचमी विद्या और ज्ञान का पर्व है। देवी सरस्वती हमारी अंतर्निहित मेधा, प्रतिभा और दिव्यता को जागृत करें। हमें विद्या और विनय का आशीर्वाद दें।” बेटियों को शिक्षा के वरदान की कामना करते हुए नायडू ने कहा, “मां सरस्वती के पूजन के अवसर पर संकल्प लें कि घर की सरस्वती, हमारी बेटियों को विद्या और शिक्षा का वरदान प्राप्त हो।” 

BJP के खिलाड़ियों की टीम का हुआ विस्तार, Saina Nehwal पार्टी में शामिल 

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला