Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने सोमवार टेस्ट को किया पास, जानें चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

By रेनू तिवारी | Feb 18, 2025

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने फिल्म 'छावा' के प्रमोशन के दौरान कहा कि उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में दिल और आत्मा लगा दी है। फिल्म रिलीज होने के बाद विक्की को इस मेहनत का फल मिल रहा है। फिल्म ने पहले चार दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और एक और बेहतरीन प्रदर्शन किया।

 

इसे भी पढ़ें: कुर्सी, AC, टीवी सब उठा ले गए मनीष सिसोदिया? विधायक कार्यालय का वीडियो जारी कर बीजेपी नेता का बड़ा दावा


चौथे दिन का कलेक्शन

सकनिल्क के मुताबिक, 'छावा' ने चौथे दिन 24 करोड़ रुपये की कमाई की है। अगर फिल्म 'छावा' की कुल कमाई की बात करें तो यह 140.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। फिल्म रविवार को ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी। विक्की कौशल की यह ऐसी सोलो फिल्म है, जिसने इतनी जल्दी 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। इस मामले में इसने फिल्म 'स्काई फोर्स' को भी पछाड़ दिया है।

 

इसे भी पढ़ें: BAFTA अवॉर्ड्स में शामिल हुईं राधिका आप्टे ने बाथरूम में किया ये काम, तस्वीरें देख फैंस हुए हैरान


दिन का कलेक्शन (करोड़ में)

पहला दिन- 31.00

दूसरा दिन- 37.00

तीसरा दिन- 48.5

चौथा दिन- 24.00

मराठा की वीरता की कहानी को सराहा जा रहा है


फिल्म 'छावा' का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, रिलीज के बाद फिल्म में कई कमियां महसूस की गई थीं। लेकिन इसके बावजूद दर्शकों ने विक्की कौशल की एक्टिंग और मराठा वीरता की कहानी को खूब सराहा है। यही वजह है कि चौथे दिन भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है।


फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म 'छावा' में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना भी हैं। वह छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। वहीं, इस फिल्म में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, प्रदीप राम सिंह रावत, संतोष जुवेकर, विनीत कुमार सिंह और डायना पेंटी जैसे कलाकार भी हैं। उनके अलावा वरिष्ठ अभिनेता अक्षय खन्ना ने फिल्म में मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका निभाई है।

 

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood 


प्रमुख खबरें

वाह क्या स्वागत है, जॉर्डन में प्रवासी भारतीयों ने जीता पीएम मोदी का दिल

MGNREGA को लेकर शुरू हुई सियासत, खरगे बोले- नाम बदलने का सड़क से लेकर संसद तक करेंगे कड़ा विरोध

Jorden में दिखा पीएम मोदी का जलवा, स्वागत में बिछा दी रेड कार्पेट

CTET 2026: जल्द आवेदन करें! सीटीईटी एग्जाम की लास्ट डेट नजदीक, इस तरह से करें अप्लाई