अमेरिका के अलास्का में लापता विमान हादसे का शिकार, सवार सभी 10 यात्रियों की मौत

By अभिनय आकाश | Feb 08, 2025

पश्चिमी अलास्का में एक छोटा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसका मलबा बर्फ से ढके समुद्र में मिला। इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यूएस कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता कैमरून स्नेल ने कहा कि चालक दल विमान को पूरी तरह से खोलने में सक्षम नहीं थे। ‘नेशनल वेदर सर्विस’ के अनुसार उस समय हल्का हिमपात हो रहा था और कोहरा छाया हुआ था, साथ ही तापमान शून्य से नीचे 8.3 डिग्री सेल्सियस था।

इसे भी पढ़ें: Trump की डिपोर्टेशन लिस्ट में आ अगला नाम प्रिंस हैरी का आया, खोला पुराना मामला

अलास्का के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के अनुसार, बेरिंग एयर का सिंगल-इंजन टर्बोप्रॉप विमान गुरुवार दोपहर को नौ यात्रियों और एक पायलट के साथ अनलाकलीट से यात्रा कर रहा था। बेरिंग एयर के संचालन निदेशक डेविड ओल्सन ने कहा है कि सेसना कारवां दोपहर 2.37 बजे अनलाकलीट से रवाना हुआ और एक घंटे से भी कम समय के बाद अधिकारियों का उससे संपर्क टूट गया। राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार, 17 डिग्री (शून्य से 8.3 सेल्सियस) तापमान के साथ हल्की बर्फबारी और कोहरा था। एक घंटे से भी कम समय के बाद अधिकारियों का विमान से संपर्क टूट गया। तटरक्षक बल ने कहा कि विमान नोम से लगभग 48 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में लापता हो गया। तटरक्षक बल के अनुसार, विमान तट से 19 किलोमीटर दूर था। 

इसे भी पढ़ें: Joe, you're fired...एक झटके में ट्रंप ने रोक दी खुफिया ब्रीफिंग तक पहुंच, सिक्योरिटी क्लीयरेंस को किया रद्द

विमान के बारे में एयरलाइन के विवरण के अनुसार, यह अपनी अधिकतम यात्री क्षमता पर परिचालन कर रहा था। तटरक्षक लेफ्टिनेंट कमांडर बेंजामिन मैकइंटायर-कोबल ने कहा कि यूएस सिविल एयर पेट्रोल द्वारा प्रदान किए गए रडार फोरेंसिक डेटा से संकेत मिलता है कि लगभग 3.18 बजे, विमान में किसी प्रकार की घटना हुई जिसके कारण उन्हें ऊंचाई में तेजी से कमी और गति में तेजी से कमी का अनुभव हुआ।  मैकइंटायर-कोबल ने कहा कि वह विमान से किसी संकट संकेत से अनभिज्ञ थे। विमान एक आपातकालीन स्थिति का पता लगाने वाला ट्रांसमीटर ले जाते हैं। समुद्री जल के संपर्क में आने पर, उपकरण एक उपग्रह को एक संकेत भेजता है, जो फिर उस संदेश को तटरक्षक बल को भेजता है ताकि यह संकेत मिल सके कि विमान संकट में है। तटरक्षक बल को ऐसा कोई संदेश नहीं मिला है।

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?