By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2017
अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने चुनाव आयोग की आलोचना करने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम पर निशाना साधा है और कहा है कि विपक्षी पार्टी राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर डरी हुई है।
पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा था कि गुजरात विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं करके चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘अधिकृत’ किया है कि वह अपनी आखिरी रैली में चुनाव तिथियों का ऐलान करें। रूपानी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा मानना है कि चुनाव तय समय पर होना चाहिए और ऐसा ही होगा। परंतु वे लोग अपनी परेशानी की वजह से डरे हुए हैं। चुनाव आयोग की आलोचना करना लोकतंत्र में उचित नहीं है।’’