अमित शाह का खुलासा करना चाहिए कि केरल में क्या खामी है : Vijayan

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2023

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा इस तटीय राज्य के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर उनपर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता को बताना चाहिए कि उन्होंने केरल में क्या खतरा महसूस किया। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के अनुभवी नेता विजयन ने यहां पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है जबकि वाम शासित केरल में वे (मुसलमान) शांतिपूर्ण तरीके से रह रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सभी केरल की स्थिति जानते हैं। अमित शाह को बताना चाहिए कि यहां क्या गलत है...कर्नाटक के धार्मिक अल्पसंख्यक बड़े पैमाने पर हमलों का सामना कर रहे हैं जबकि केरल में वे सुरक्षित हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल केवल वह स्थान है जहां पर ‘‘संघ परिवार (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उससे जुड़े संगठनों) का सांप्रदायिक दुष्प्रचार’’ काम नहीं कर रहा है। गौरतलब है कि अमित शाह ने शनिवार को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के दौरे के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘आपके पड़ोस में केरल है और मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना।’’ उन्होंने परोक्ष रूप से केरल में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कई नेताओं के खिलाफ कार्रवाई का संदर्भ दिया जिसे पिछले साल प्रतिबंधित कर दिया गया था। उन्होंने इसके साथ ही कर्नाटक के लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी जहां पर तीन महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं।

प्रमुख खबरें

No Foundation Makeup Tips: बिना फाउंडेशन के पाएं Alia Bhatt का मेकअप लुक, ट्राई करें ये हैक्स

VB-G RAM G Bill: शशि थरूर का केंद्र सरकार पर कटाक्ष: राम का नाम बदनाम ना करो

Shiksha Adhishthan Bill: धर्मेंद्र प्रधान बोले- विश्वविद्यालयों के नियमन, मानक निर्धारण और प्रत्यायन में एकरूपता लाने की आवश्यकता

Sansad Diary: G Ram G Bill लोकसभा में पेश, विपक्ष ने गांधी जी का नाम हटाने का किया विरोध