रॉक की रेसिलंग फिल्म में होंगे विन्स वॉगन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 16, 2017

लॉस एंजिलिस। डब्लयूडब्लयूई स्टार ड्वेन जॉनसन (रॉक) की रेसलिंग आधारित फिल्म ‘फाइटिंग विद माय फैमली’ में अभिनेता विन्स वॉगन भी नजर आएंगे। फिल्म डब्लयूडब्लयूई सपुरस्टार की जिंदगी पर आधारित है जिसकी लेखिका और निर्देशिका स्टेफनी मर्चेंट हैं। ड्वेन जॉनसन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, वॉगन ‘‘ उस व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जिसे मैं अच्छी तरह से जानता हूं और आप जो रेसलिंग देखते आए हैं वे भी अच्छी तरह से जानते होंगे।’’ 

उन्होंने लिखा, ''80 के दशक का वह रेसलिंग स्टार जो शोहरत न संभाल पाने के कारण अपने पैसे और सुनहरे अवसरों को गंवा देता है। एक के बाद एक गलत फैसले लेकिन आज वह अपने सभी पुराने निर्णयों को जानता है और फिर वह रेसलिंग उद्योग जिससे वह प्यार करता है उसके लिए वह सब करता है जिससे वह उसे कुछ लौटा सके।’’ फिल्म में एक किरदार निभाने के साथ ही जॉनसन फिल्म के निर्माता भी हैं।

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति