त्वचा संबंधी कई समस्याओं को दूर करता है सिरका, इस तरह करें उपयोग

By मिताली जैन | Sep 25, 2018

सिरका अधिकतर घरों में बेहद आसानी से मिल जाता है। अधिकतर भोजन में इस्तेमाल होने वाला सिरका कई तरह से लाभदायक होता है। खासतौर से, यह स्किन की कई समस्याओं को दूर करने में मददगार है। तो चलिए जानते हैं विभिन्न स्किन प्रॉब्लम्स व विनेगर के इस्तेमाल के बारे में−

 

स्किन पिगमेंटेशन

 

स्किन पिगमेंटेशन होने पर एक बाउल में एक टेबलस्पून व्हाइट विनेगर डालकर उसमें एक टेबलस्पून प्याज का रस व चार टेबलस्पून गुलाब जल मिक्स करें। अब इसे एक स्प्रे बोतल में डालें और चेहरे पर स्प्रे करें। वैसे अगर आप चाहें तो इस मिश्रण को रूई की मदद से भी चेहरे पर लगा सकती हैं। सिरके की मदद से आपको स्किन पिगमेंटेशन से राहत मिलती है।

 

बनाएं स्क्रब

 

स्किन की डेड स्किन सेल्स को बाहर निकालकर इसकी खूबसूरती निखारने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल किया जाता है। व्हाइट विनेगर की मदद से स्क्रब बनाने के लिए एक टेबलस्पून व्हाइट विनेगर में दो टेबलस्पून दरदरा पिसा चावल मिक्स करें। अब इस स्क्रब को चेहरे, हाथ व पैरों पर लगाकर बेहद हल्के हाथों से मसाज करें। अंत में वॉश कर लें। सप्ताह में एक बार इस स्क्रब के इस्तेमाल से स्किन में गजब का निखार आएगा।

 

हटाएं चेहरे का तेल 

 

जिन लोगों का फेस ऑयली होता है, उनका चेहरा न सिर्फ देखने में अजीब लगता है, बल्कि इसके कारण चेहरे पर पिंपल्स व अन्य समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती हैं। इन सबसे निजात पाने के लिए व्हाइट विनेगर का प्रयोग करें। इसके लिए दो कप पानी में एक कप विनेगर मिलाएं और फिर कॉटन पैड की मदद से चेहरे पर अप्लाई करें। यह न सिर्फ अतिरिक्त तेल को दूर करता है, बल्कि कई दिनों तक ऐसा करने से कुछ ही दिनों में चेहरे पर तेल आना भी कम हो जाता है।

 

बालों में करें इस्तेमाल

 

विनेगर चेहरे के साथ−साथ बालों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होता है। खासतौर से, विनेगर डैंड्रफ को दूर करने के साथ−साथ बालों को स्मूद बनाता है। इसके इस्तेमाल के लिए दो टेबलस्पून गर्म पानी में दो टेबलस्पून सेब का सिरका डालकर मिक्स करें और इसे अपनी बालों की स्कैल्प में लगाएं। अब इसे करीबन आधे घंटे के लिए यूं ही छोड़ दें। अंत में गुनगुने पानी से चेहरा वॉश करें।

 

दूर करे पसीने की दुर्गंध

 

अगर आपको पसीना काफी आता है और जिसके कारण आपके शरीर से दुर्गंध आती है तो आप सिरके का इस्तेमाल अवश्य करें। इसके इस्तेमाल के लिए अपने नहाने के पानी में एक टेबलस्पून व्हाइट विनेगर डालकर मिक्स करें। इसके बाद पूरा दिन शरीर में से पसीने की दुर्गंध नहीं आएगी।

 

-मिताली जैन

प्रमुख खबरें

बिहार से ही उठा था जातीय जनगणना का मुद्दा, अब चुनावी प्रचार में यहीं नहीं हो रही इसकी चर्चा

बाबा साहेब आंबेडकर के सपनों को पूरा कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी : Baby Rani Maurya

Salman Khan Case में आरोपी की मौत पर संजय राउत का बड़ा बयान, पूरा मामला रहस्यपूर्ण, जब सरकार बदलेगी तो...

कर्नाटक में विधान परिषद की छह सीट के लिए तीन जून को चुनाव