वेनेजुएला में हड़ताल के दौरान हिंसा, दो लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2017

काराकस। वेनेजुएला में संविधान पुन: लिखने की योजनाओं के विरोध में राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण देश की राजधानी काराकस का अधिकतर हिस्सा बंद रहा। इस दौरान हुई छिटपुट हिंसा में कम से कम दो युवकों की मौत हो गई। देश के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने प्रदर्शनों के बावजूद वेनेजुएला सरकार को फिर से आकार देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का गुरुवार को संकल्प लिया।

 

अमेरिका ने भी चेतावनी दी है कि यदि मादुरो इस प्रक्रिया को जारी रखते हैं तो वह उस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाएगा। विपक्षी समूहों का गठबंधन सरकार के साथ सीधे आमने सामने की स्थिति में लौट आया है और गुरुवार को उसने व्यापक स्तर पर रैली निकाली। इससे पहले विपक्ष ने संविधान को पुन: लिखने के खिलाफ राष्ट्रव्यापी स्तर पर मतदान प्रक्रिया का आयोजन करने जैसी रणनीतियां अपनाई थीं। हड़ताल के मद्देनजर काराकस बंद रहा। शहर के पूर्वी हिस्से में अवरोधक लगाए गए जिससे यह हिस्सा शहर के बाकी हिस्सों से कट गया। इसके बाद कुछ नकाबपोश युवकों ने अवरोधकों में आग लगा दी और पुलिस पर पथराव किया जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। मुख्य अभियोजक के कार्यालय ने बताया कि इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम नौ लोग घायल हो गए।

 

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज